हल्द्वानी: गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी से खनन निकासी गेटों और खनन कार्य में लगे डंपर वाहन नदी में बहने लगे. इस दौरान अचानक नदी में आए पानी की वजह से मजदूरों और वाहन स्वामियों को भागने का तक मौका नहीं मिला पाया. इस दौरान गोला नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. नदी के तेज बहाव में करीब छह से अधिक खनन में लगे डंपर वाहन बह गए. वहीं, वाहन स्वामियों का अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने बिना किसी अलार्म के गेट खोल दिया.
पढ़ें: दुनियाभर में वायरल हो रहे वैली ब्रिज के टूटने के पीछे की कहानी, VIDEO बनाने वाले शख्स की जुबानी
वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलार्म बजाने के साथ ही वन निगम को सूचना भी दी गई थी. सुबह पानी की मात्रा कम थी. गेट भी खुले थे कि तभी अचानक आठ हजार क्यूसेक पानी पहाड़ में बरसात होने की वजह से नदी में बढ़ गया. जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई.