रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के गर्जिया क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. खासकर आबादी वाले इलाके में बाघ के गुर्राने की आवाज से ग्रामीण काफी खौफजदा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक बाघ इलाके में घूमता नजर आ रहा है. जिससे उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने वन प्रभाग की अधिकारियों से बाघ को पकड़ने की गुहार (Villager are Panic Due to Tiger Entered) लगाई है.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के गर्जिया क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में कुछ दिनों से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. बाघ की चहलकदमी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के वन चौकी के सामने आबादी वाले क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में बाघ रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा है. वहीं, पास में ही स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे कुछ पर्यटकों ने बाघ को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बधाई हो! कॉर्बेट पार्क में 4 शावकों संग दिखी बाघिन, VIDEO वायरल
रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ पूनम कैंथोला (SDO Poonam Kainthola) ने कहा कि गर्जिया क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट की सूचना मिली है. रेंज अधिकारी को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल न रहे और कोई अप्रिय घटना घटित न हो. बाघ की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मौके पर कर्मचारी भी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि गर्जिया से मोहन क्षेत्र में पूर्व से ही हिंसक बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम गश्त कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा है. साथ ही कर्मचारियों को भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में शावकों के साथ घूम रही बाघिन, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल, VIDEO वायरल