हल्द्वानी: हरियाणा के पंचकुला में 10 मार्च से 14 मार्च तक 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देशभर से 2700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागी प्रतियोगित में शामिल हुए. जिसमें से 39 प्रतिभागियों ने पदक हासिल किया. जिसकी बदौलत उत्तराखंड वन विभाग को अखिल भारतीय रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त हुआ. जो बीते साल हुए प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है. 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम, कर्नाटक को द्वितीय, केरल को तृतीय, मध्य प्रदेश को चतुर्थ और तमिलनाडु को पांचवा स्थान मिला है.
पदक तालिका के अनुसार उत्तराखंड वन विभाग को 5 स्वर्ण, 16 रजत एवं 18 कांस्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर टीम ने कुल 114 अंक अर्जित किए हैं. मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 3 स्वर्ण (जिसमें 1 बैडमिंटन पुरूष ओपन सिंगल, 1 बैडमिंटन पुरूष ओपन डबल और 1 बैडमिंट युगल ओपन सम्मिलित है) जीते हैं.
ये भी पढ़ें: SGRR Medical College: धरना प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों के साथ हुई बदसलूकी, देखें वीडियो
उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखंड शासन आरके सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड विनोद कुमार ने उत्तराखंड टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनायें दी है. वहीं, तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभारी संदीप कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दिया है. उन्होंने कहा है कि वन कर्मी वनों की सुरक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. भविष्य में वन विभाग की टीम के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग करेंगे.