रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में युवक को गोली लगने का मामला सामने आया (Firing case in Ramnagar) है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया (shot a young man in Ramnagar) है, जिसे रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
रामनगर कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी सौरभ अपने ही दोस्त के साथ किसी काम से रामनगर के गुलरघट्टी गया था. वहीं पर किसी ने फायरिंग कर दी और गोली सीधे सौरभ की कमर में लगी (Unknown person shot a young man). गोली लगने के बाद सौरभ वहीं जमीन पर गिर गया. सौरभ को गोली लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. सौरभ के दोस्त और कुछ स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में सौरभ को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं.
पढ़ें- बाजपुर लूट कांड: 350 CCTV फुटेज खंगालने के बाद लगा आरोपियों का सुराग, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. पुलिस ने मुताबिक, मामला संदिग्ध लगा रहा है. इसीलिए इस बारे में अभीत कुछ नहीं कहा जा सकता है. सौरभ में कुछ लोगों का नाम लिया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने भी कुछ लोगों का नाम बताया है. हालांकि, वे फरार है और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.