हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौला नदी पुल के पास नदी में एक अज्ञात शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुटी गई है.
वहीं, पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि युवक नदी में नहाने गया था और वह डूबने के बाद यहां बहकर आया गया. काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि नदी में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि, मृतक की उम्र करीब 26 साल के आसपास लग रही है.
ये भी पढ़े: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी नंदन रावत का कहना है कि युवक की शिनाख्त के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की किन पस्थितियों में मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.