ETV Bharat / state

सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में नैनीताल जिले के दो पुल असुरक्षित, हरकत में आया प्रशासन - डीएम वंदना सिंह

Nainital Bridge Safety Audit नैनीताल जिले में दो पुल सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित बताए गए हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि दोनों पर यातायात बंद करना जरूरी हो तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जल्द दी जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 11:12 AM IST

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को किया निर्देशित

हल्द्वानी: सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट में राज्य के 75 पुलों को असुरक्षित बताया गया है. जिसमें नैनीताल जिले के 2 पुल भी शामिल हैं, जिसके बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इन दोनों पुलों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि नैनीताल जिले में रामनगर का रतौड़ा और रूसी बाईपास पुल नैनीताल को सेफ्टी मेजर की नजर से असुरक्षित दर्शाया गया है. लिहाजा उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है की अगर इन पुलों पर यातायात बंद करना हो तो तत्काल उसकी भी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि इन दोनों पुल में अच्छी बात यह है कि पुल को नुकसान नहीं हो रहा है. केवल एप्रोच रोड व सेफ्टी कार्यों को किया जाना है, जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इन पुलों को जल्द से जल्द सुरक्षित करें. गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर बने पुल अधिकतर ब्रिटिश कालीन हैं, जो बहुत जर्जर हालत में है.
पढ़ें-जर्जर हालत में अंग्रेजी शासन काल में बना लालपुल, लोग बल्ली लगाकर कर रहे आवाजाही

पिछले कई दशकों से इन पुलों को केवल मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है. इसके स्थान पर नया पुल अभी तक नहीं बनाया गया है. पुलों की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में पुलों को असुरक्षित पाए जाने के बाद जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर पुलों को ठीक करवाने के लिए निर्देश दिया है. साथी जो पुल बिल्कुल खराब स्थिति में हैं, उनको बंद कर नया पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को किया निर्देशित

हल्द्वानी: सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट में राज्य के 75 पुलों को असुरक्षित बताया गया है. जिसमें नैनीताल जिले के 2 पुल भी शामिल हैं, जिसके बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इन दोनों पुलों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि नैनीताल जिले में रामनगर का रतौड़ा और रूसी बाईपास पुल नैनीताल को सेफ्टी मेजर की नजर से असुरक्षित दर्शाया गया है. लिहाजा उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है की अगर इन पुलों पर यातायात बंद करना हो तो तत्काल उसकी भी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि इन दोनों पुल में अच्छी बात यह है कि पुल को नुकसान नहीं हो रहा है. केवल एप्रोच रोड व सेफ्टी कार्यों को किया जाना है, जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इन पुलों को जल्द से जल्द सुरक्षित करें. गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर बने पुल अधिकतर ब्रिटिश कालीन हैं, जो बहुत जर्जर हालत में है.
पढ़ें-जर्जर हालत में अंग्रेजी शासन काल में बना लालपुल, लोग बल्ली लगाकर कर रहे आवाजाही

पिछले कई दशकों से इन पुलों को केवल मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है. इसके स्थान पर नया पुल अभी तक नहीं बनाया गया है. पुलों की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में पुलों को असुरक्षित पाए जाने के बाद जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर पुलों को ठीक करवाने के लिए निर्देश दिया है. साथी जो पुल बिल्कुल खराब स्थिति में हैं, उनको बंद कर नया पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.