ETV Bharat / state

देहरादून से ट्रेनों का संचालन बंद होने से बढ़ा रोडवेज पर बोझ, यात्री हो रहे परेशान

देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेल रिमॉडलिंग को लेकर बीते रविवार से आगामी 8 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्री हो रहे परेशान
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 6:02 PM IST

हल्द्वानी: देहरादून रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग को लेकर चल रहे काम की वजह से सभी ट्रेनें 8 फरवरी 2020 तक निरस्त कर दी गई हैं. ऐसे में देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों की आवाजाही बंद होने की वजह से रोडवेज बसों के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लग जाती है. आलम ये है कि यात्रियों को बस के इंतजार में घंटों रोडवेज स्टेशन में खड़ा होना पड़ रहा है.

बता दें कि रेलखंड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते 11 नवंबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को चलने वाली दोनों ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए बंद कर दी गई हैं. इसके चलते पहाड़ से आने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए काठगोदाम पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेन का संचालन बंद होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. वहीं, यात्री मजबूरन रोडवेज की बसों का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी परिवहन डिपो प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार इन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में 10 बसें हल्द्वानी डिपो से चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने के दौरान अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों के लोड को कम किया जा रहा है.

हल्द्वानी: देहरादून रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग को लेकर चल रहे काम की वजह से सभी ट्रेनें 8 फरवरी 2020 तक निरस्त कर दी गई हैं. ऐसे में देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों की आवाजाही बंद होने की वजह से रोडवेज बसों के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लग जाती है. आलम ये है कि यात्रियों को बस के इंतजार में घंटों रोडवेज स्टेशन में खड़ा होना पड़ रहा है.

बता दें कि रेलखंड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते 11 नवंबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को चलने वाली दोनों ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए बंद कर दी गई हैं. इसके चलते पहाड़ से आने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए काठगोदाम पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेन का संचालन बंद होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. वहीं, यात्री मजबूरन रोडवेज की बसों का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी परिवहन डिपो प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार इन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में 10 बसें हल्द्वानी डिपो से चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने के दौरान अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों के लोड को कम किया जा रहा है.

Intro:sammry- काठगोदाम देहरादून की चलने वाली ट्रेने बंद होने के बाद परिवहन निगम पर बड़ा लोड , परिवहन विभाग नहीं बढ़ा पा रहा है बसों की संख्या।

एंकर- कुमाऊं मंडल के काठगोदाम से देहरादून को जाने वाली सभी ट्रेनें 8 फरवरी 2020 तक निरस्त हो गई हैं। ऐसे में कुमाऊं मंडल से देहरादून और हरिद्वार को जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी उठाना पड़ रहा है। बसों के इंतजार में यात्रियों को घंटो घंटो रोडवेज स्टेशन मैं बसों के इंतजार में खड़ा होना पड़ रहा है मजबूरन लोगों को कई बार टैक्सी बुक कर देहरादून और हरिद्वार को जाना पड़ रहा है लेकिन परिवहन विभाग केवल 2 बसें इस रूट पर अतिरिक्त बढ़ाकर खानापूर्ति कर रहा है। परिवहन विभाग अगर अतिरिक्त बसें चलाए तो यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ परिवहन विभाग को राजस्व का भी इजाफा हो सकता है



Body:दरअसल हरिद्वार देहरादून के बीच रेलखंड में यार्ड के रीमॉडलिंग का काम चल रहा है ऐसे में 11 नवंबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को चलने वाली दोनों ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए बंद की गई है। ट्रेन की बंद हो जाने के चलते हैं पहाड़ से आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए काठगोदाम हल्द्वानी पहुंच रहा है लेकिन जब उसको पता चल रहा है कि ट्रेन 3 महीनों के लिए कैंसिल हो चुकी है ऐसे में यात्री मजबूरन रोडवेज की बसों का सहारा ले रहे हैं। यात्री जब रोडवेज स्टेशन पहुंच रहे हैं तो उनको बसे भी नहीं मिल पा रही है या तो बस के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है लेकिन परिवहन विभाग इन यात्रियों को सुविधा देने के लिए केवल 2 अतिरिक्त बसें ही चला रहा है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन की यह व्यवस्था यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रही है।

गौरतलब है कि काठगोदाम परिवहन डिपो से 6 बसें देहरादून के लिए संचालित होती थी लेकिन ट्रेन बंद हो जाने के बाद भी काठगोदाम डिपो से कोई अतिरिक्त बस नहीं चलाई जा रही है।
यही हाल हल्द्वानी डिपो का है हल्द्वानी डिपो से पहले 8 रोडवेज की बसें देहरादून के लिए चलाई जाती थी लेकिन अब वर्तमान में 10 बसें चलाई जा हैं। ऐसे में परिवहन विभाग केवल दो बसें अतिरिक्त चलाकर खानापूर्ति कर रहा है जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है और यात्री बस के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है जो यात्रियों के साथ जमकर ठगी भी कर रहे हैं।


Conclusion:हल्द्वानी परिवहन डिपो के प्रबंधक वीके सैनी का कहना है कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार इन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है वर्तमान में 10 बसें हल्द्वानी डिपो से चलाई जा रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के दौरान अतिरिक्त बसे लगाकर यात्रियों के लोड को कम किया जाता है।

बाइट- वीके सैनी प्रबंधक हल्द्वानी डिपो परिवहन निगम
Last Updated : Nov 13, 2019, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.