हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में आपसी संघर्ष के दौरान एक बाघिन घायल हो गई. बाघिन की उम्र पांच वर्ष के आसपास बताई जा रही है. वहीं बाघिन के मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बाघिन का पोस्टमॉर्टम कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
वन विभाग की टीम ने पीपल पड़ाव रेंज में गश्त के दौरान एक घायल बाघिन को देखा. वन कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बुधवार शाम को बाघिन को रेस्क्यू कर हल्द्वानी के रानीबाग स्थित वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर लाया जा रहा था. लेकिन बाघिन के ज्यादा घायल होने के चलते रास्ते में दम तोड़ दिया.
पढ़ें: यमकेश्वर में भालू ने किया हमला, दो किशोरियों समेत महिला घायल
प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि आपसी संघर्ष में बाघिन के घायल होने की आशंका है. बाघिन के सिर और गले पर चोट के निशान हैं. सिर पर गहरा घाव भी था, वहीं प्रथम दृष्टया में घटना आपसी संघर्ष की लग रही है.