ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 17 लाख की स्मैक चरस बरामद, तमंचे सहित तीन गिरफ्तार - स्मैक चरस बरामद

हल्द्वानी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 167 ग्राम स्मैक और 605 ग्राम चरस और एक तमंचे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

haldwani crime news
haldwani crime news
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 2:24 PM IST

चरस व तमंचे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार.

हल्द्वानी: काठगोदाम और हल्द्वानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 167 ग्राम स्मैक और 605 ग्राम चरस और एक तमंचे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आकाश नाम के तस्कर के पास से 117.5 ग्राम स्मैक पकड़ी. पूरे मामले में आरोपी ने बताया कि स्मैक को उत्तर प्रदेश के लाकर यहां बेचने का काम करता था और वह रुद्रपुर उधम सिंह का रहने वाला है.

वहीं, एक अन्य मामले में काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक 506 ग्राम चरस और एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. पुलिस और एसओजी की टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी मोहित चौहान उर्फ गिल्लू और अजय कुमार आर्य काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढ़ूंगा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

एसएसपी ने बताया कि इस साल अभी तक नैनीताल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 181 मामलों में 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. 4 किलो 856 ग्राम स्मैक, 22 किलो 352 ग्राम चरस, 141 किलो 800 ग्राम गांजा, 541 ग्राम हेरोइन, 340 नशीले इंजेक्शन बरामद कर चुकी है.

चरस व तमंचे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार.

हल्द्वानी: काठगोदाम और हल्द्वानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 167 ग्राम स्मैक और 605 ग्राम चरस और एक तमंचे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आकाश नाम के तस्कर के पास से 117.5 ग्राम स्मैक पकड़ी. पूरे मामले में आरोपी ने बताया कि स्मैक को उत्तर प्रदेश के लाकर यहां बेचने का काम करता था और वह रुद्रपुर उधम सिंह का रहने वाला है.

वहीं, एक अन्य मामले में काठगोदाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक 506 ग्राम चरस और एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. पुलिस और एसओजी की टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी मोहित चौहान उर्फ गिल्लू और अजय कुमार आर्य काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढ़ूंगा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

एसएसपी ने बताया कि इस साल अभी तक नैनीताल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 181 मामलों में 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. 4 किलो 856 ग्राम स्मैक, 22 किलो 352 ग्राम चरस, 141 किलो 800 ग्राम गांजा, 541 ग्राम हेरोइन, 340 नशीले इंजेक्शन बरामद कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.