रामनगर: शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीरुमदारा शांति कुंज निवासी बाला दत्त पोखरियाल के बेटे कृष्णा (10) को शनिवार सुबह पेट में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद परिजन उसे रामनगर के ब्रजेश अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने आंत फटने की बात कहते हुए उसका ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद कृष्णा की तबीयत और खराब हो गई है. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे काशीपुर रेफर कर दिया.
परिजनों कृष्णा को काशीपुर के लिए लेकर निकले ही थे. तभी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन कृष्णा का शव लेकर ब्रजेश अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
पढ़ें- देहरादून: MBBS के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज की बढ़ी चिंताएं
मृतक के पिता का आरोप है कि उनका बेटे को ऑपरेशन के बाद होश ही नहीं आया था. उसके बाद अस्पताल में एक मीटिंग भी हुई थी. जिसके बाद ही बच्चे को कहीं और ले जाने के लिए कहा गया. वे बच्चे को काशीपुर के सहोता अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मौत की खबर सुनते ही ब्रजेश अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक वहां से फरार हो गए.
मृतक के पिता का आरोप है कि रात को 12 बजे वे थाने में शिकायत दर्ज कराने भी गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनीं. उन पर डॉक्टरों से कंप्रोमाइज करने का दबाव बनाया जा रहा है.
वहीं, इस मामले में रामनगर कोतवाल रवि सैनी ने कहा कि कृष्णा नाम के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही की आरोप लगाया है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच जारी है.