हल्द्वानी: सोमवार की सुबह मिठाई विक्रेता दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस एक्सीडेंट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये हादसा किस तरह से हुआ है.
एक्सीडेंट के CCTV फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि तिकोनिया चौराहे पर स्कूटी सवार दिनेश गुप्ता को एक ट्रक टक्कर मार देता है, जिसके बाद वह ट्रक के नीचे आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में कैश कलेक्शन कर्मचारी से तमंचे की नोक पर 12 लाख की लूट
पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता दिनेश गुप्ता सोमवार की सुबह 7 बजे घर से दुकान के लिए निकले थे. इसी बीच तिकोनिया चौराहे पर स्कूटी सहित ट्रक के नीचे आ गए, जिससे कुचल कर उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है और CCTV फुटेज की गहनता से पड़ताल कर रही है.