कालाढूंगी: कामोला क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से गन्ना तोल केंद्र बंद पड़ा है. इससे किसानों में भारी नाराजगी है. किसानों का कहना है कि गन्ना तोल केंद्र बंद होने से गन्ना सूखने लगे हैं. उन्होंने गन्ना समिति पर अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है.
किसानों का कहना है कि गन्ना तोल केंद्र बंद होने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. गुस्साए किसानों ने गन्ना तोल समिति पर जमकर नारेबाजी की. गन्ने के वजन में गिरावट आने से भी किसानों में मायूसी है.
क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सामंत ने बताया कि बन्दरजुड़ा और चुनाखान तोल केंद्र बंद होने से कामोला तोल केंद्र पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. गन्ना समिति ने वक्त रहते मजदूरों और वाहनों की व्यवस्था नहीं की. जिसके चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसान गोविंद किरौला का कहना है कि उनका कीमती वक्त बर्बाद किया जा रहा है, जिससे वे लोग अपने रोजमर्रा के कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं गन्ना कटाई के बाद गेहूं की बुआई करनी है, जो गन्ना समिति की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें: अरविंद पांडेय ने दी गृह क्षेत्र की जनता को सौगात, कई सड़कों का किया शिलान्यास
गोविंद का कहना है कि किसानों की इस हालत का जिम्मेदार गन्ना समिति है. किसानों के हुए नुकसान की भरपाई भी गन्ना समिति को करनी होगी. साथ ही कहा कि गन्ना समिति की ये लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.