नैनीताल: जिले में आयोजित होने वाले मां नंदा सुनंदा महोत्सव के लिए कदली वृक्ष लाया गया. कुमाऊं की कुलदेवी नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए नैनीताल में लायी गई, जिसके बाद नैनीताल में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया.
राम सेवक सभा द्वारा मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाया गया, जिसके बाद भक्तों ने कदली वृक्ष का नगर भ्रमण कराया. वहीं, महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधान पहनकर कदली वृक्ष का स्वागत किया. इस दौरान हजारों भक्तों ने नाचते गाते हुए मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष का स्वागत किया. साथ ही स्कूली बच्चों ने भव्य शोभायात्रा निकाली और उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया.
ये भी पढ़ें: मानसून सीजन में धीमी पड़ी केदारनाथ यात्रा, डेढ़ महीने में 38 हजार भक्तों ने किए दर्शन
कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के बाद इन वृक्षों को मां नैना देवी मंदिर परिसर में ले जाया गया, जहां कदली वृक्ष का अभिषेक किया गया. मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए मंदिर भवन में ले जाया गया. अब इसके बाद मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद नंदा अष्टमी के मौके पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.