हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बीते 25 जनवरी को सफाई कर्मचारी को दबंगों द्वारा मारपीट का मामला और उग्र होता जा रहा है. पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और तुरंत जमानत पर छोड़ने के बाद हल्द्वानी नगर निगम के सभी कर्मचारी पुलिस के खिलाफ निगम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर दी है.
वहीं, सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगना शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि 25 जनवरी को सफाई कर्मचारी राजेश को बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई के दौरान तीन दबंगों द्वारा चैन, लाठी-डंडों और सरियों से मारपीट की गई, जिसमें सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने थाने में प्रदर्शन भी किया था, लेकिन पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर छोड़े जाने के बाद अब सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी दबंगों से सांठगांठ कर आरोपियों को हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर उनको तुरंत जमानत दे दी. सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक दबंगों के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल नहीं भेजा जाता और थाना प्रभारी को तत्काल नहीं हटाया जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था का काम ठप रहेगा.