हल्द्वानी: अनुसूचित जाति के युवक के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभीतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लिहाजा, महिला की गिरफ्तारी को लेकर अनुसूचित समाज के लोगों ने आक्रोश है. ऐसे मेंं बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पुलिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.
वहीं, पुलिस ने आर्य को आत्मदाह करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गई. ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई का भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस की गाड़ी के आगे भी लेट गए. वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम करने के साथ ही यशपाल आर्य की रिहाई को लेकर थाने का घेराव भी किया. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पढ़ें- रामनगर: जहरीले कीड़े के काटने से लड़की की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि बिन्दुखत्ता इलाके में कुछ दिनों पहले अनुसूचित समाज के एक व्यक्ति ने एक महिला पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अभीतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसको लेकर अनुसूचित समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है और वह महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.