हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में नगरवासी अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा से काफी खुश हैं. नगरवासी भी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ऐतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहते हैं. लेकिन संभव ना होने के कारण हल्द्वानी में ही 22 जनवरी से पहले ही प्रभु राम की शोभायात्रा निकालकर प्रभु राम की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं. लोगों ने अभी से नगर में राम रैली निकालनी शुरू कर दी है.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हैं. देशभर में अक्षत कलश की शोभायात्रा भी निकाली जा रही है. हल्द्वानी में भी अक्षत कलश की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है. लोग शोभायात्रा में जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. इस दौरान घर-घर जाकर अक्षत कलश देने का काम भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अहमदाबाद में बना 5500 किलोग्राम का ध्वजस्तंभ
गुरुवार को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड स्थित राम मंदिर से पवित्र अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान महिलाएं उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. वहीं जैसे-जैसे पवित्र अक्षत कलश यात्रा शहर के बीच आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे राम भक्त अक्षत कलश यात्रा में शामिल होते चले गए. इस दौरान पूरा नगर राममय हो गया. लोगों ने जय श्रीराम के जमकर नारे लगाए और राम के गीतों पर जमकर झूमते रहे.
अक्षत कलश यात्रा में शामिल राम भक्तों का कहना कि सौभाग्य का विषय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह श्री राम की वास्तविक अयोध्या वापसी है. श्री राम के प्रति लोगों में अटूट आस्था है.