हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की, जिस कारण टीम को स्थानीय व्यापारियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा है. वहीं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मिलते ही लालकुआं से विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे गए और उनकी अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई.
जानकारी के मुताबिक जब जिला प्रशासन और नगर निमग हल्द्वानी की संयुक्त टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी तो व्यापारी भड़क गए थे. उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर हंगामा भी किया. इस दौरान टीम ने वर्कशॉप स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में बरेली रोड पर भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला था.
इस दौरान सूचना पर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी पहुंच गए, जहां विधायक और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई. विधायक ने कहा कि प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों को समय देना चाहिए था, लेकिन उनको समय नहीं दिया गया. हालांकि, विधायक ने नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों का ख्याल रखा जाए, ताकि दुकानदारों को कोई नुकसान न हो.
वहीं, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले भी चेतावनी जारी कर दी गई थी. उसके बावजूद भी कई अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे.