हल्द्वानी: भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी लगाई गई. आर्ट गैलरी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया. प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनके जीवन चरित्र चित्रण से जुड़ी तस्वीरों को लगाया गया.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते पिछले साढ़े 6 साल में देश के लिए जितने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, लोग उनसे एक नई सीख लें. खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी को लेकर खासा उत्साह है.
पढ़ें-BJP के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज पर हरदा का पलटवार, कहा-आगामी चुनाव में पता चल जाएगा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो नारा है 'सबका साथ सबका विकास' उसकी झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी के जरिए देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस आर्ट गैलरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर कार्यकाल को भी दर्शाया गया है, जिससे कि आम जनमानस इस गैलरी के माध्यम से पीएम के ऐतिहासिक कार्यों को जानकारी हासिल कर सके.