हल्द्वानी: जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के किदवई नगर के अंतर्गत रहने वाले शाहरुख खान उर्फ साजू की हत्या की गई थी, इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त और एम्बुलेंस चालक दानिश को गिरफ्तार कर इस घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. वहीं, ये बहस इतनी बढ़ गई कि दानिश ने अपने दोस्त शाहरुख को पहाड़ से धक्का दे दिया.
बता दें कि शाहरुख उर्फ साजू बीती 23 फरवरी को घर से लापता हो गया था. तभी शाहरुख के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद 27 फरवरी को परिजनों द्वारा बनभूलपुरा थाने में शाहरुख के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. तभी पता चला कि शाहरुख अपने दोस्त और एम्बुलेंस चालक दानिश के साथ पिथौरागढ़ गया है, जहां रास्ते में दोनों ने शराब पी. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. वहीं, बहस इतनी बढ़ गई कि दानिश ने शाहरुख को पहाड़ी से धक्का दे दिया, जिससे नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रुड़कीः शादी में युवकों के बीच मजाक बना खूनी जंग, चले लाठी- डंडे, तीन घायल
वहीं, 29 फरवरी को अल्मोड़ा जिले के लंगड़ा में एक अज्ञात शव मिलने के मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख के परिजनों से अज्ञात शव की शिनाख्त करवाई. इस दौरान परिजनों ने उस शव की पहचान शाहरुख के रूप में की, जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए मृतक शाहरुख के दोस्त दानिश को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है. वहीं, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर ये सामने आया कि दानिश ही इस मामले का असली आरोपी है.