नैनीताल: नाले से मिली नवजात बच्ची के मामले पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नवजात को फेंकने के आरोप में नाबालिग मां को हिरासत में ले लिया है. जिसे हल्द्वानी के महिला सुधार गृह में भेजा गया है. पुलिस टीम ने नवजात बच्ची समेत उसकी मां के डीएनए सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेजा है.
बता दें कि, बीते दिनों नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी. स्थानीय लोगों ने नवजात बच्ची को नाले से निकालकर इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद नवजात को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. इस दौरान कई दिनों तक नवजात की मां और उसके परिजन अपने आप को पुलिस की नजरों से छिपाते रहे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नवजात को फेंकने वाले परिवार को ढूंढ निकाला है.
पुलिस के गिरफ्त में आई नाबालिग मां का कहना है कि उसका चचेरा भाई चार साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिस वजह से वो गर्भवती हो गई और बच्चे के पैदा होने के बाद लोकलाज के डर से उसने बच्चे को नाले में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे के छुड़ाए पसीने
इस मामले में पुलिस पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चुकी है. नैनीताल के कोतवाल यूनिस खान का कहना है कि नवजात बच्ची समेत उसकी मां के डीएनए सैंपल ले लिए गए हैं. जिसे जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.