ETV Bharat / state

भीमताल में अब नए नियमों के तहत होगी पैराग्लाइडिंग, व्यवसायियों ने कहा जल्द शुरू करें - नए नियम के तहत होगी पैराग्लाइडिंग

नैनीताल जनपद का भीमताल क्षेत्र पैराग्लाइडिंग (Bhimtal Paragliding) के लिए भी जाना जाता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग पैराग्लाइडिंग करने आते हैं. हालांकि मॉनसून सीजन में पैराग्लाइडिंग बंद करा दी जाती है. वहीं जिला प्रशासन अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग शुरू (new policy of paragliding) करने की बात कह रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:02 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद का भीमताल क्षेत्र पैराग्लाइडिंग (Bhimtal Paragliding) के लिए भी जाना जाता है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आकर इस साहसिक खेल का लुत्फ उठाते हैं. मॉनसून सीजन में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in monsoon season) बंद कर दी गई थी. ऐसे में 15 सितंबर से शुरू होने वाली पैराग्लाइडिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. पैराग्लाइडिंग कारोबार से जुड़े युवाओं ने पैराग्लाइडिंग शुरू करने की मांग उठाई है. लेकिन जिला प्रशासन अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग शुरू (new policy of paragliding) करने की बात कह रहा है.

पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Paragliding Association) नितेश बिष्ट ने बताया कि पैराग्लाइडिंग पर्यटन से भीमताल क्षेत्र के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पन्द्रह सौ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा 15 कंपनियों को पैराग्लाइडिंग संचालित करने के लाइसेंस दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पैराग्लाइडिंग नहीं शुरू होने से पर्यटन रोजगार से जुड़े युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द पैराग्लाइडिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए पैराग्लाइडिंग उड़ाने की अनुमति दी जाए. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) का कहना है कि जनपद में पैराग्लाइडिंग के लिए अब नई नीति के तहत लाइसेंस दिए जाएंगे.
पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस पर बागेश्वर में कार्यक्रम, पैराग्लाइडिंग शो का हुआ आयोजन

ये होंगे नए नियम: उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटकों से पैराग्लाइडिंग के नाम पर अधिक रुपए वसूले जाने की शिकायत के बाद अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग उड़ाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग (Uttarakhand Tourism Department) द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. नई नीति के तहत अब एक ही जगह से पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भर सकेंगे. जबकि एक ही जगह पर लैंडिंग करेंगे. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनसे अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत को रोका जा सकेगा.

ये आ रही थी शिकायत: डीएम ने कहा कि पूर्व में अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से अलग-अलग स्थान से पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटक उड़ान भरते थे. कई बार उनके साथ घटना होने और अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में इन सभी को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. इस तरह नए सीजन में पैलाग्लाइडिंग नए नियमों के तहत शुरू होगी.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद का भीमताल क्षेत्र पैराग्लाइडिंग (Bhimtal Paragliding) के लिए भी जाना जाता है. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आकर इस साहसिक खेल का लुत्फ उठाते हैं. मॉनसून सीजन में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in monsoon season) बंद कर दी गई थी. ऐसे में 15 सितंबर से शुरू होने वाली पैराग्लाइडिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. पैराग्लाइडिंग कारोबार से जुड़े युवाओं ने पैराग्लाइडिंग शुरू करने की मांग उठाई है. लेकिन जिला प्रशासन अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग शुरू (new policy of paragliding) करने की बात कह रहा है.

पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Paragliding Association) नितेश बिष्ट ने बताया कि पैराग्लाइडिंग पर्यटन से भीमताल क्षेत्र के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पन्द्रह सौ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. पर्यटन विभाग द्वारा 15 कंपनियों को पैराग्लाइडिंग संचालित करने के लाइसेंस दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पैराग्लाइडिंग नहीं शुरू होने से पर्यटन रोजगार से जुड़े युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द पैराग्लाइडिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए पैराग्लाइडिंग उड़ाने की अनुमति दी जाए. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) का कहना है कि जनपद में पैराग्लाइडिंग के लिए अब नई नीति के तहत लाइसेंस दिए जाएंगे.
पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस पर बागेश्वर में कार्यक्रम, पैराग्लाइडिंग शो का हुआ आयोजन

ये होंगे नए नियम: उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटकों से पैराग्लाइडिंग के नाम पर अधिक रुपए वसूले जाने की शिकायत के बाद अब नई नीति के तहत पैराग्लाइडिंग उड़ाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग (Uttarakhand Tourism Department) द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. नई नीति के तहत अब एक ही जगह से पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भर सकेंगे. जबकि एक ही जगह पर लैंडिंग करेंगे. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनसे अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत को रोका जा सकेगा.

ये आ रही थी शिकायत: डीएम ने कहा कि पूर्व में अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से अलग-अलग स्थान से पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटक उड़ान भरते थे. कई बार उनके साथ घटना होने और अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में इन सभी को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. इस तरह नए सीजन में पैलाग्लाइडिंग नए नियमों के तहत शुरू होगी.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.