रामनगरः उत्तराखंड में बारिश का कहर एक बार फिर किसानों के लिए आफत बनकर टूटा है. जसपुर क्षेत्र में किसानों की धान की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई है. जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. अब पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.
किसानों को जहां इस बार धान की फसल से मुनाफे की अच्छी उम्मीद थी, वहीं इस बारिश ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. जसपुर क्षेत्र में भी किसानों की धान की फसल तैयार है. कुछ किसानों की कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है, लेकिन लगातार हो बारिश की वजह से उनकी धान की फसल खराब हो गई है.
ये भी पढ़ेंः बारिश के कारण कई टन अनाज बर्बाद, किसानों ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बताया जा रहा है कि यहां करीब 5 से 7 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है. जिसमें करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फसल के बर्बाद होने के बाद किसानों की माथे पर बल पड़ गया है. किसानों के सामने अब भुखमरी की नौबत खड़ी हो गई है. वहीं, कटी हुई फसल के साथ-साथ खड़ी फसल गिरने और उसमें बारिश का पानी भरने से किसानों को धान गलने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी, गंगोत्री हाईवे सुक्की में बंद
पीड़ित किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन स्थिति अब ये हो गई है कि उन्हें कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, किसानों ने सरकार से बर्बाद हुई धान की फसल पर मुआवजे देने की मांग की है. जिससे उनका परिवार का पालन-पोषण हो सके.