हल्द्वानी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा भीमताल की एक जनसभा में नेता प्रतिपक्ष पर अमर्यादित बयान दिए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा है कि बंशीधर भगत के इस बयान से उन्हें कष्ट पहुंचा है. किसी पार्टी का अध्यक्ष पूरे पार्टी का नेतृत्व करता है और इस तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर मातृशक्ति का अपमान करने का काम किया है.
उनका कहना है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले बीजेपी के लोग महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. भारतीय संस्कृति में नारी को पूजनीय माना जाता है. लेकिन बंशीधर भगत ने उत्तराखंड की महिलाओं के साथ साथ देश की महिलाओं का भी अपमान किया है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से बंशीधर भगत द्वारा दिए गए बयान को संज्ञान में लेते हुए जवाब मांगने और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए माफी मांगने की मांग उठाई है.
पढ़ें- बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके
बता दें, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.