नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी कोरोना की दस्तक दे दी है. जस्टिस रविन्द्र मैठाणी (Nainital High Court judge Ravindra Maithan) और जस्टिस आरसी खुल्बे की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें 10 जनवरी से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की ऑनलाइन सुनवाई करने का फैसला किया गया है.
शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व उससे बचाव के लिये 10 जनवरी सोमवार से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन होगी. इस सुनवाई में महत्वपूर्ण वादों की ही सुनवाई होगी. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश हाईकोर्ट की वेबसाइट में उपलब्ध करा दी गई है.
पढ़ें- IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ बैठक की. जिसमें सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये ऑनलाइन सुनवाई ही एकमात्र विकल्प है.
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों की निचली अदालतों में भी 10 जनवरी से वादों की सुनवाई वर्चुवल मोड में करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी की ओर से जारी सूचना में हरिद्वार,उधमसिंहनगर, चकराता को छोड़कर देहरादून, नैनीताल जिले की हल्द्वानी व रामनगर,चंपावत की टनकपुर स्थित निचली अदालतों में न्यायिक कामकाज वर्चुवल माध्यम से होगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में वादों की सुनवाई भौतिक माध्यम से जारी रहेगी.