हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी के संविदा और ठेका प्रथा कर्मचारी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार से जल्द से जल्द वादा पूरा करने की मांग की है.
सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे, उनको जल्द पूरा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. देवभूमि सफाई संघ ने कहा कि जुलाई माह में पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर गए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई. इसमें सफाई कर्मचारियों की चार मांगों को पूर्ण करने की बात कही गई. कहा गया कि अगस्त माह में इसका शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा. 4 महीने बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों की मांगों का कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है.
पढ़ें- बागी नेता के बेटे की शादी में रानीपुर MLA आदेश चौहान ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
ऐसे में कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं. ऐसे में आज एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सरकार को जगाने का काम किया गया है. देवभूमि सफाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा कि सरकार अगर जल्द किए गए वादे को पूरा नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ सफाई कर्मचारी आंदोलन करेंगे और फिर से कार्य बहिष्कार करेंगे.