ETV Bharat / state

उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति बने ओम प्रकाश नेगी, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे प्रो. ओम प्रकाश नेगी. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जारी किये आदेश

uttarakhand open university om prakash negi
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:01 AM IST


नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह नेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. ओमप्रकाश की नियुक्ति पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुहर लगा दी है.

प्रोफेसर ओमप्रकाश नेगी की नियुक्ति के आदेश सोमवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जारी कर दिये हैं. ओमप्रकाश बतौर पांचवें कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में 32 साल के अनुभव वाले ओमप्रकाश फिलहाल कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हैं.

ओमप्रकाश को मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में तीन साल या अधिवर्षता आयु जो भी पहले हो उसे पूरी करने तक रहेंगे. बता दें कि प्रो. ओमप्रकाश को 225 अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर पब्लिश करने की ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. वे एम.एस.सी और पीएचडी हैं, जिन्हें कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान है.

प्रो. नेगी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 32 वर्ष के शिक्षण, 35 वर्ष के शोध और 28 साल का शोध गाइड का अनुभव है. उनकी दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं और 225 शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित जनरलों में प्रकाशित होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पढ़ी गयी हैं. प्रो. ओमप्रकाश को 1998 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट यूएसए से मैन ऑफ द इयर का पुरस्कार भी मिला है.

undefined

ओमप्रकाश सिंह नेगी के अधीन आठ छात्र पीएचडी कर चुके हैं, जबकि पांच वर्तमान में शोधरत हैंय हाई इनर्जी फिजिक्स, क्वांटम फील्ल थ्योरी, रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन उनके शोध के क्षेत्र हैं, जबकि टेक्योन्स, मोनोपोल्स, ड्योन्स, क्वाटरनियोन, ऑक्टोनियोन्स, हायर डायमेंसनल स्पेस टाइम, क्यूसीडी, सुपर सिमेट्री एवं यूनीफाइड फील्ड्स उनकी पसंद के क्षेत्र हैं. वे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मैथमैटिकल फिजिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, टेन्सोर सोसायटी ऑफ इंडिया और इंडियन एसोसिएशन फॉर जनरल रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन जैसे अनेक ख्यातिप्राप्त संस्थाओं से जुड़े हैं.


नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह नेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. ओमप्रकाश की नियुक्ति पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुहर लगा दी है.

प्रोफेसर ओमप्रकाश नेगी की नियुक्ति के आदेश सोमवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जारी कर दिये हैं. ओमप्रकाश बतौर पांचवें कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में 32 साल के अनुभव वाले ओमप्रकाश फिलहाल कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हैं.

ओमप्रकाश को मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में तीन साल या अधिवर्षता आयु जो भी पहले हो उसे पूरी करने तक रहेंगे. बता दें कि प्रो. ओमप्रकाश को 225 अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर पब्लिश करने की ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. वे एम.एस.सी और पीएचडी हैं, जिन्हें कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान है.

प्रो. नेगी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 32 वर्ष के शिक्षण, 35 वर्ष के शोध और 28 साल का शोध गाइड का अनुभव है. उनकी दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं और 225 शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित जनरलों में प्रकाशित होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पढ़ी गयी हैं. प्रो. ओमप्रकाश को 1998 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट यूएसए से मैन ऑफ द इयर का पुरस्कार भी मिला है.

undefined

ओमप्रकाश सिंह नेगी के अधीन आठ छात्र पीएचडी कर चुके हैं, जबकि पांच वर्तमान में शोधरत हैंय हाई इनर्जी फिजिक्स, क्वांटम फील्ल थ्योरी, रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन उनके शोध के क्षेत्र हैं, जबकि टेक्योन्स, मोनोपोल्स, ड्योन्स, क्वाटरनियोन, ऑक्टोनियोन्स, हायर डायमेंसनल स्पेस टाइम, क्यूसीडी, सुपर सिमेट्री एवं यूनीफाइड फील्ड्स उनकी पसंद के क्षेत्र हैं. वे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मैथमैटिकल फिजिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, टेन्सोर सोसायटी ऑफ इंडिया और इंडियन एसोसिएशन फॉर जनरल रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन जैसे अनेक ख्यातिप्राप्त संस्थाओं से जुड़े हैं.

स्लग- कुलपति

रिपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

35 वर्ष के शोध अनुभवी प्रो. नेगी बने उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति--

एंकर- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के भौतिकी विभाग में कार्यरत प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। सोमवार शाम उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनकी नियुक्ति कर दी है। उनकी नियुक्ति आगामी तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता उम्र पूरी करने तक की अवधि के लिए होगी। प्रो. नेगी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 32 वर्ष के शिक्षण, 35 वर्ष का शोध एवं 28 वर्ष का शोध गाइड के रूप में अनुभव है। उनकी दो पुस्तकें तथा प्रकाशित हो चुकी हैं तथा 225 शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित जनरलों में प्रकाशित एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पढ़े गये हैं। वे 1998 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट-यूएसए से मैन ऑफ द इयर का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।

उनके अधीन आठ छात्र पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं, जबकि पांच वर्तमान में शोधरत हैं। हाई इनर्जी फिजिक्स, क्वांटम फील्ल थ्योरी, रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन उनके शोध के क्षेत्र हैं, जबकि टेक्योन्स, मोनोपोल्स, ड्योन्स, क्वाटरनियोन, ऑक्टोनियोन्स, हायर डायमेंसनल स्पेस टाइम, क्यूसीडी, सुपर सिमेट्री एवं यूनीफाइड फील्ड्स उनकी पसंद के क्षेत्र हैं। वे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मैथमैटिकल फिजिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, टेन्सोर सोसायटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एसोसिएशन फॉर जनरल रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन आदि अनेक ख्यातिप्राप्त संस्थाओं से जुड़े हैं तथा जर्मनी, फिनलेंड व चीन आदि देशों की कई बार अकादमिक यात्राएं भी कर चुके हैं। इधर कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी सहित महासचिव सुचेतन साह, डा. विजय कुमार, डा. शिवांगी चन्याल, डा. दीपक व डा. सोहेल जावेद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.