नैनीताल: सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है. साथ ही अलग-अलग हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीश भी ट्रांसफर किये गए हैं. इसके अलावा विभिन्न उच्च न्यायालयों के 28 जजों के स्थान्तरण की भी संस्तुति की है.
ये भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा सचिव को किया तलब
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 8 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की भी संस्तुति की है. ओडिशा हाईकोर्ट से उत्तराखंड स्थान्तरित किये गए संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1999 में जयपुर में अपर जिला जज के रूप में हुई थी. 7 अक्टूबर 2009 को वे ओडिशा हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है.