हल्द्वानी: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य का घेराव करते हुए स्थायी प्राचार्य और छात्र निधि की मांग की. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि कॉलेज में बहुत से छात्र प्रवेश से वंचित हो चुके हैं. ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए.
छात्र निधि वापस लिये जाने को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द छात्र निधि कॉलेजों को जल्द वापस करनी चाहिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रभारी प्राचार्य का घेराव करते हुए कहा कि कई दिनों से प्राचार्य की तैनाती को लेकर उठापटक चल रही थी. उसके बावजूद भी शिक्षा विभाग स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं कर पाया है.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, UP के BJP MLA ने PM-CM से की शिकायत
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. छात्रों द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग सीटें नहीं बढ़ा रहा है.