नैनीताल: घुघुसिगड़ी गांव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पदार्थ गटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने आनन-फानन में नवविवाहिता को बीडी पांडे अस्पताल पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद डॉक्टरों ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि नवविवाहिता पूजा बिष्ट की बीते 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. पूजा बिष्ट के पिता ने ससुरालियों पर उत्पीड़न और मारपीट के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूजा बिष्ट के पिता का कहना है कि ससुरालियों के परेशान करने के कारण वह बीते 2 महीने से मायके में रह रही थी.
पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़े आत्महत्या के मामले, अब पुलिस कराएगी विशेषज्ञों से काउंसलिंग
पूजा बिष्ट के पिता ने बताया कि सुसरालियों ने उनकी बेटी के साथ फोन पर गाली-गलौज की. जिसके कारण उसने कीटनाशक गटक कर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार व पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहसीलदार का कहना है कि मामले में दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न पक्षों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.