रामनगर: किन्नर समाज का राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का हुआ आयोजन. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 300 से अधिक किन्नर प्रतिभाग करने के लिए रामनगर पहुंचे हैं. किन्नर समाज के लोगों ने सम्मेलन के माध्यम से बताया कि भगवान और जनता के अलावा कोई भी उनका दुख-दर्द सुनने वाला नहीं है.
उन्होंने बताया कि आज कुछ लोग उनके समाज के लोगों की नकली रूप में किन्नर बनकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उसे अब सहन नहीं किया जाएगा. इस मौके पर किन्नरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की भी जमकर प्रशंसा भी की.
किन्नर समाज बोर्ड का गठन करने की मांग: किन्नरों ने उत्तराखंड सरकार से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर किन्नर समाज बोर्ड का गठन करने की मांग की है. साथ कहा कि किन्नर समाज पर आ रही परेशानियों के निदान को लेकर भी कोई ठोस नीति तैयार करें. रामनगर में यह सम्मेलन किन्नर रेशमा एवं याना खान के तत्वाधान में आयोजित किया जा गया.