हल्द्वानीः थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर नैनीताल पूरी तरह से तैयार (New Year Celebration in Nainital) है. नैनीताल के करीब 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. पूरे शहर को खूबसूरत लाइटों से सजाया जा रहा है. पर्यटकों की आवाजाही लगातार हो रही है. नए साल का जश्न पर्यटक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना सके, इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर का ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) ने पर्यटकों की उमड़ती भीड़ और पार्किंग को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. पुलिस और परिवहन विभाग निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पर्यटक ड्राइव करते समय एल्कोहलिक न हो, यदि कोई भी पर्यटक ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही कोई ऐसी गतिविधि न हो, जिससे नए साल के जश्न में खलल पड़े. कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों से साफ लहजे में कहा कि बाहर आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए ट्रैफिक प्लानः थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर नैनीताल (Nainital Traffic Plan) , रामनगर, भीमताल, भवाली समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भारी तादाद में सैलानियों के आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जिससे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न उठाना पड़े. नैनीताल एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र (Nainital SP Traffic Jagdish Chandra) के मुताबिक, नैनीताल के जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है और जिनकी बुकिंग है, उन होटलों की पार्किंग क्षमता के अनुकूल आने वाले पर्यटकों को बिना किसी प्रतिबंध के आने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर के स्वागत के लिए ऋषिकेश तैयार, कहीं डीजे तो कहीं राफ्टिंग पर मचेगा धमाल
बता दें कि नैनीताल शहर में सभी स्थायी वाहन पार्किंग की क्षमता लगभग 1200 है. ऐसे में स्थायी पार्किंग स्थल फुल होने की स्थिति में हल्द्वानी रोड से नैनीताल आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास 2 की अस्थायी पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा. जहां से पर्यटकों को शटल सेवा वाहनों के माध्यम से नैनीताल लाया और वापस पार्किंग स्थलों तक छोड़ा जाएगा. इसी तरह भवाली रोड से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को भवाली रोड मस्जिद के पास से डायवर्ट कर वाया नंबर 1 बैंड से हल्द्वानी रोड स्थित रूसी बाईपास 2 की अस्थायी पार्किंग में ही पार्क करवाकर शटल सेवा वाहनों के माध्यम से ही नैनीताल लाया जाएगा.
कालाढूंगी रोड से नैनीताल आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को रुसी बाईपास 1 की अस्थायी नारायण नगर पार्किंग के पास पार्क कराकर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाया जाएगा. जबकि, कालाढूंगी रोड स्थित नारायण नगर पार्किंग रूसी 1 और हल्द्वानी रोड तल्लीताल स्थित रूसी 2 की अस्थायी पार्किंग में लगभग 5000 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है.
कैंची धाम मंदिर/अल्मोड़ा/मुक्तेश्वर जाने वाले पर्यटकों के लिए यातायात प्लानः कालाढूंगी रोड से आने वाले पर्यटक वाहनों को मल्लीताल रूसी बाईपास से डायवर्ट करते हुए तल्लीताल रूसी बाईपास 2 नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट से कैंची धाम भवाली, अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर के गंतव्य को भेजा जाएगा. इसी प्रकार हल्द्वानी रोड से भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली, कैंची धाम मंदिर तो अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटक वाहनों को सर्वप्रथम एचएमटी भीमताल तिराहा से डायवर्ट एवं द्वितीय चरण में नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट कोट से वाया मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए भवाली, मुक्तेश्वर, कैंची धाम मंदिर और अल्मोड़ा भेजा जाएगा.
नैनीताल शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्थाः रोजाना शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच अपर माल रोड पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबंधित रहेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नैनीताल शहर में यातायात दबाव के कारण जू रोड पर चलने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहन पिकअप, छोटा हाथी आदि सुबह 9 बजे से रात 9 के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ नए साल का आगाज, औली और चोपता में खिले पर्यटकों के चेहरे
रामनगर शहर का यातायात प्लानः काशीपुर से गढ़वाल/रानीखेत/भतरौजखान जाने वाला ट्रैफिक शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार रोड, लखनपुर चौराहा से आमडंडा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. काशीपुर से हल्द्वानी/नैनीताल जाने वाला ट्रैफिक शिवलालपुर चुंगी, भवानीगंज, किंगडम तिराहा से कोसी नया पुल होते हुए भेजा जाएगा. इसके रानीखेत रोड से काशीपुर जाने वाला ट्रैफिक लखनपुर से कोसी बैराज, भवानीगंज, शिवलालपुर चुंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
रानीखेत रोड से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज होते हुए भेजा जाएगा. रामनगर शहर में बड़े वाहनों का 31 दिसंबर और एक जनवरी सुबह 9 बजे से रात्रि एक बजे तक (प्रवेश वर्जित) नो एंट्री रहेंगी. बड़े वाहनों की नो एंट्री के समय काशीपुर रोड से आने वाला वाहन हल्दुआ बैरियर सड़क किनारे और हल्द्वानी से आने वाले वाहन छोई सड़क किनारे व रानीखेत रोड से आने वाले वाहन आमडंडा सड़क किनारे पार्क किया जाएगा.
हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लानः रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी बड़े वाहनों को शीतल होटल तिराहा होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा. जहां से वो अपने गंतव्य को जाएंगे. बरेली रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा.
कालाढूंगी की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहा से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा. जहां से वो अपने गंतव्य को जाएंगे. भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा. रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहे होते हुए रामपुर रोड को भेजा जाएगा. वहीं, गौलापुल/रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.