हल्द्वानी: साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. हल्द्वानी की कालाढूंगी थाना क्षेत्र में हुई दुकानदार से 329,000 रुपये की ठगी का नैनीताल पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, 57 फर्जी सिम, 2 चेक बुक, पासबुक के अलावा तीस हजार की नकदी भी बरामद की है.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र के रहने वाले दुकानदार धनानंद एटीएम से पैसा निकाला. इस दौरान उनका पैसा नहीं निकलने पर उन्होंने कस्टमर केयर को फोन किया. जिसके बाद पैसे वापस करने के नाम पर ओटीपी नंबर भेजा. जिसके बाद उनके बैंक खाते से 32,9000 रुपये निकल गए, जिसके बाद उन्होंने कालाढूंगी थाने में जिसकी शिकायत दर्ज कराई. पूरे मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगी का नया प्रयास, वीडियो कॉल के जरिए बनाई जा रही अश्लील वीडियो
पकड़े गए आरोपी का नाम नवीन चंद्र सिंह रावत, गौरव मिश्रा और जफर मंसूरी है. जो दिल्ली में रहकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए एक नवीन चंद्र सिंह उत्तराखंड के अल्मोड़ा, गौरव मिश्रा गाजियाबाद और जफर कानपुर का रहने वाला है. तीनों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और 120 बी आईपीसी के तहत में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.