नैनीताल: कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई के बीच हर कोई अपना योगदान दे रहा है. नैनीताल बैंक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए दान किए हैं.
नैनीताल बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत के मुताबिक बैंक कर्मचारी इस संकट में देश के साथ खड़े हैं और बैंकिंग सुविधाओं को जरिए आमजन की मदद कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने एक माह का वेतन और कर्मचारियों द्वारा इकट्ठा किए गए करीब 11 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में सीमा डेंटल कालेज को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
नैनीताल बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत के मुताबिक भविष्य में जरूरत पड़ी तो बैंक कर्मचारी द्वारा चिकित्सीय उपकरण खरीदने, असहाय लोगों के लिए खाद्यान और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे. इस दौरान दिनेश पंत ने प्रदेशवासियों से घरों पर रहने की अपील की है.