नैनीताल: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते पूरा देश रुक सा गया है. लोग घरों में कैद हो गए हैं और गाड़ियां, बसें, ट्रेन, फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई. इस दौरान नैनीताल के सोनापानी में फिल्म की शूटिंग के दौरान फंसे मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल का कोरोना टेस्ट हुआ.
मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, नीना गुप्ता जैसे बॉलीवुड स्टार्स नैनीताल के सोनापानी में वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान लॉकडाउन के चलते पूरी यूनिट नैनीताल में फंस गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल और पूरी शूटिंग यूनिट का कोरोना टेस्ट किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज और उनके परिवार का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया. सौरभ भारद्वाज लॉकडाउन के चलते नैनीताल के मुक्तेश्वर इलाके में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: रमजान में घर पर करें इबादत, लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई
मेडिकल चेकअप के बाद मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. मनोज बाजपेयी के मुताबिक नैनीताल आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. साथ ही लॉकडाउन के चलते हिमालय के नजदीकी इलाकों में रुकने में बेहद खुशी है.
मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल ने डॉक्टरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचा रहे हैं. इसीलिए देश में लोगों को डॉक्टरों का सहयोग करना चाहिए. ताकि देश को इस भयानक खतरे से बचाया जा सके.