हल्द्वानी: इन दिनों हल्द्वानी में गुलदार ने आतंक मचा रखा है. मोटाहल्दु के जयपुर खीमा गांव में गुलदार आने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. गुलदान ने किसान के कुत्ते पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम कॉम्बिंग और ड्रोन कैमरों के जरिए गुलदार की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: 105 फीट ऊंचे झंडा जी का हुआ आरोहण, ऐतिहासिक पल के गवाह बने लाखों श्रद्धालु
वन क्षेत्राधिकारी सावित्री गिरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जयपुर खीमा गांव के गन्ने और गेहूं के खेतों में गुलदार की तलाश कर रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं मिल पा रही है. गुलदार को खोजने में विफल रहने पर ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी गुलदार ने उनके गांव में घुसकर कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है.