हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में झाड़ियों में शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में एक गुलदार फंसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. जिसको देख ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइजर कर रानीबाग रिसर्च सेंटर भेजा.
वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में गुलदार के फंसने से वन महकमे पर सवाल उठ रहे हैं. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी तनुजा परिहार ने बताया कि गुलदार फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू कर रानीबाग सेंटर भेजा गया, जहां गुलदार का इलाज किया जा रहा है. वहीं गुलदार की उम्र करीब 8 साल के आसपास है.
पढ़ें-श्रीनगर: जख्मी हालत में लोहे के फंदे में फंसा मिला गुलदार, जान बचाने में जुटा वन विभाग
बताया जा रहा है कि गुलदार फंदे में फंसने के बाद हाथियों से बचाव को लेकर खोदी गई खाई में गिर गया. जिसकी वजह से गुलदार जख्मी हो गया था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को फंदे से निकालने के लिए उसे ट्रेंकुलाइजर कर बेहोश किया.