ETV Bharat / state

कैलाश मानसरोवर यात्रा: पहला जत्था आज पहुंचेगा काठगोदाम, गुजरात से सबसे ज्यादा यात्री - दिल्ली से पहला जत्था रवाना

कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हो चुकी है. 59 यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से रवाना हो चुका है. यात्रियों का पहला जत्था आज 1 बजे काठगोदाम पहुंचेगा.

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2019
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 2:18 PM IST

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 59 यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से रवाना हो चुका है, जो 1:00 बजे काठगोदाम कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचेगा. पहले जत्थे में उत्तराखंड के भी 5 सदस्य शामिल हैं.

गेस्ट हाउस में सभी यात्रियों का कुमाउंनी रीति रिवाज से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद कुमाउंनी भोज खिलाकर अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को आगे के लिए रवाना किया जाएगा.

आगे की यात्रा में 13 मई को मिरती होते हुए धारचूला पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा. धारचूला से आगे की यात्रा के लिए जिला पुलिस की तरफ से एक व्यवस्था की जा रही है. यात्रा ग्रुप के साथ एक हेड ओर टेल के रूप दो सुरक्षा टीमें रहेगी जो यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगी.

पढ़ें- भविष्य बदरी में होगा भव्य मंदिर का निर्माण, अमेरिका से पंकज ने दान किए 1.45 करोड़

यात्रा दल के साथ एक SDRF दल मेडिकल टीम के साथ रहेगा, जो धारचूला से गूंजी तक जाएगा. गूंजी से आगे की यात्रा सफर में जत्थे के साथ ITBP जवान रहेंगे. अधिकतम 60 यात्रियों की यात्रा वाले दल में इस बार 50 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. इस दल में 1 यात्री किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाया. यात्रा दल में सबसे ज्यादा 15 यात्री गुजरात के हैं.

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 59 यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से रवाना हो चुका है, जो 1:00 बजे काठगोदाम कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचेगा. पहले जत्थे में उत्तराखंड के भी 5 सदस्य शामिल हैं.

गेस्ट हाउस में सभी यात्रियों का कुमाउंनी रीति रिवाज से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद कुमाउंनी भोज खिलाकर अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को आगे के लिए रवाना किया जाएगा.

आगे की यात्रा में 13 मई को मिरती होते हुए धारचूला पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा. धारचूला से आगे की यात्रा के लिए जिला पुलिस की तरफ से एक व्यवस्था की जा रही है. यात्रा ग्रुप के साथ एक हेड ओर टेल के रूप दो सुरक्षा टीमें रहेगी जो यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगी.

पढ़ें- भविष्य बदरी में होगा भव्य मंदिर का निर्माण, अमेरिका से पंकज ने दान किए 1.45 करोड़

यात्रा दल के साथ एक SDRF दल मेडिकल टीम के साथ रहेगा, जो धारचूला से गूंजी तक जाएगा. गूंजी से आगे की यात्रा सफर में जत्थे के साथ ITBP जवान रहेंगे. अधिकतम 60 यात्रियों की यात्रा वाले दल में इस बार 50 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. इस दल में 1 यात्री किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाया. यात्रा दल में सबसे ज्यादा 15 यात्री गुजरात के हैं.

Intro:स्लग- विश्व प्रसिद्ध मानसरोवर यात्रा पहुंचेगा काठगोदाम 1:00 बजे 5 यात्री उत्तराखंड से भी। रिपोर्टर -भावना पंडित हल्द्वानी एंकर -विश्व प्रसिद्ध और दुर्गम यात्रा कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल दिल्ली से चलकर आज दोपहर 1:00 बजे के करीब काठगोदाम कुमाऊँ मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचेगा जहां कुमाऊनी रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया जाएगा और कुमाऊनी भोज हिलाकर अगले पड़ाव अल्मोड़ा को रवाना किया जाएगा। पहले दल में 59 यात्री शामिल है जिसमें पांच उत्तराखंड के भी यात्री हैं।


Body:विश्व प्रसिद्ध भारत और चीन से होकर गुजरने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल में 1:00 बजे के करीब काठगोदाम पहुंचेगा जहां कुमाऊनी रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत कर कुमाऊनी भोज कराया जाएगा और उनको अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया जाएगा ।जहां अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा का पहला दल गुरुवार को अल्मोड़ा से आगे के लिए रवाना होगा। अधिकतम 60 यात्रियों की यात्रा वाले दल में इस बार 50 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल है जबकि 1 यात्री किसी कारणवश नहीं आ रहा है। यात्रा दल में सबसे ज्यादा 15 यात्री गुजरात के हैं जबकि 5 यात्री उत्तराखंड से भी है।


Conclusion:पहले दल के यात्रियों का स्वागत कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अधिकारी और निगम के उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी यात्रियों का परंपरिक तरीके से स्वागत करेंगे और दिन का भोजन के बाद अल्मोड़ा के लिए रवाना करेंगे। इस खबर में कोई पुराना वीडियो लगा दे दिनांक 9 जून को मैंने वीडियो भेजे थे उसी वीडियो को लगाने का कष्ट करें नई वीडियो और बाइट दोपहर 1:00 बजे बाद भेजी जाएगी।
Last Updated : Jun 12, 2019, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.