नैनीताल: प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई गड़बड़ी और अनियमितता का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की एकल पीठ ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 25 दिसंबर को होनी है.
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई अनियमित के मामले में सुषमा देवी सहित 26 अन्य लोगों ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में कहा गया था कि पंचायत चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के बाद भी चुनाव अधिकारी द्वारा लॉटरी के जरिए चुनाव जीतने की घोषणा कर दी गई थी. याचियों का कहना है कि कई स्थानों पर चुनाव हार जाने के बाद भी प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः रंग लाई उत्तराखंड पुलिस की ये मुहिम, 343 बच्चों को मिली 'आजादी'
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में पंचायत नियमावली नहीं बनाई गई है. जिसके कारण लोग अपनी-अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की एकल पीठ ने राज्य सरकार को मामले में 2 हफ्ते के भीतर अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.