हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव सुभाष नगर निवासी लापता ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल का शव एक महीने बाद सड़ी-गली हालत में भुजियाघाट के पास जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं, ट्रांसपोर्टर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक पवन की एक 4 साल और एक 2 महीने की बेटी है.
बता दें, हल्द्वानी के सुभाष नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पवन कन्याल बीती 16 अगस्त को अपने ट्रांसपोर्ट जाने की बात कहकर घर से कार से निकले थे. अगले दिन उनकी कार भुजियाघाट के पास सड़क के किनारे बरामद हुई थी जबकि, पवन के फोन नंबर पर संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला. कार में पवन के सभी कागजात और अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने पवन की तलाश के लिए बरामद कार के आसपास जंगलों में छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया.
पढ़ें- नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
पवन कन्याल की तलाश के लिए पुलिस एक हफ्ते तक जंगल सहित अन्य जगहों पर खाक छानती रही. इतना ही नहीं, हल्द्वानी और काठगोदाम पुलिस ने पवन की तलाश के लिए हल्द्वानी-नैनीताल रोड के जंगलों की खाक छानी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पवन का मोबाइल भी सर्विलांस में लगाया गया और कॉल डिटेल की भी जांच की गई. आखिरकार पवन कन्याल का एक महीने बाद सड़ी-गली हालत में पहाड़ी से नीचे जंगल में लाश बरामद की गयी है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.