हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 14 साल की लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका उसे नशा करने से रोकती थी, इसलिए उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के पहले आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप भी किया था.
नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि इंदिरा नगर की रहने वाली 14 साल की नाबालिग 29 सितंबर को घर से लापता हुई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की की जानकारी के लिए इलाके में करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले.
पढ़ें- सिलाई सेंटर की आड़ में महिलाओं से छेड़खानी करता है संचालक, पीड़िताओं ने थाने में की शिकायत
इसी के आधार पर पुलिस को हत्यारों का कुछ सुराग मिला. इसके बाद पुलिस ने लड़की के प्रेमी मोहम्मद दानिश और उसके दोस्त जीशान को गिरफ्तार किया. दोनों पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती के साथ उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच बयां कर दिया. मोहम्मद दानिश ने बताया कि लड़की उससे प्यार करती थी, लेकिन उसकी नशे की आदत की वजह से उसे रोकती टोकती थी, इसलिए वो उससे परेशान हो गया था.
दानिश ने बताया कि 29 सितंबर को उसने अपने दोस्ता जीशान को कहा कि वो लड़की को इंदिरा नगर के जंगल में पुलिया के पास लेकर आए. जीशान पैदल-पैदल लड़की को जंगल किनारे पुलिया तक ले आया. यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- हल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग लड़की की लाश, गला घोंटकर हत्या, 29 सितंबर से थी लापता
लड़की ने दानिश और जीशान को धमकी दी कि वो अपने परिजनों को सारी बात बताएगी और उन्हें जेल भिजवाएगी. इसके बाद दोनों गुस्से में आ गए और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ही बुधवार को नाले से लड़की का शव बरामद किया था.
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 376, 302 और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी स्टील की आलमारी बनाने का काम करते थे और नशे के आदी भी थे.