हल्द्वानी: जंगलों का क्षेत्रफल सिमटता जा रहा है, साथ ही वनों के दोहन को देखते हुए वन विभाग प्लांटेशन के माध्यम से हराभरा करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिससे जंगल और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रह सके. नैनीताल जनपद में 231 हेक्टेयर और उधम सिंह नगर में 382 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन कर दोबारा से जंगलों को हराभरा करने की तैयार की जा रही है. जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.
पढ़ें: अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बीजों को रोपित किया जा रहा है. जुलाई महीने में भारी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा, जिससे जंगल आबाद हो सके. उन्होंने बताया कि प्रति हेक्टेयर में करीब 2000 पौधे का रोपण किया जाएगा. बरसात के मौसम में पौधारोपण किए जाने पर पानी की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए पौधे जल्द तैयार हो जाते हैं.