हल्द्वानीः हल्दुचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापालपुर परमागांव में निवर्तमान ग्राम प्रधान ने देर रात एक प्रत्याशी के पति पर फायरिंग कर दी. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने मंगवार को पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, दुर्गापालपुर परमा के निवर्तमान प्रधान संजय राणा ने देर रात ग्राम प्रधान प्रत्याशी के पति जीवन बोरा के ऊपर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को भी निवर्तमान प्रधान ने धमकाया है. जिसे लेकर मंगलवार को गुस्साए ग्रामीणों ने हल्दुचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तारी और उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःभारतीय वायुसेना दिवस: केदारनाथ आपदा के दौरान जांबाजों ने निभाई थी अहम भूमिका, बचाई थी लाखों जान
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि आचार संहिता के दौरान शस्त्र लाइसेंस जमा किया जाता है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा हथियार जमा नहीं किया गया. जिसके चलते उसने प्रत्याशी पर सरेआम फायर कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.