हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ निवासी दो व्यापारियों से 2500000 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित के तहरीर पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 420 ,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें -सांसद प्रतिनिधि की मां से ठगी करने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
हल्दुचौड़ निवासी ओम प्रकाश पांडे एवं चंद्र बल्लभ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वर्ष 2016 में रुद्रपुर के प्रवीण सुखीजा और प्रवीण अरोरा ने अपने आप को मानव अधिकार संगठन का सदस्य और ऊंची पहुंच रखने की बात कर कर शराब के कारोबार में पैसे लगाने की बात कही थी. जिसके एवज में कारोबार करने के लिए अपने फर्म में 2500000 रुपए डालने की बात कही.
जिसके बाद प्रकाश पांडे एवं चंद्र बल्लभ द्वारा 2500000 रुपए फर्म के खाते में डाल दिए गए. लेकिन कारोबार में शामिल नहीं किया. जिसके बाद अपने पैसे मांगने पर उनके द्वारा बार बार धमकी दिये जा रहा था जिसके बाद काफी दबाव के बाद पैसे के एवज में उनको प्लॉट भी दिया लेकिन प्लॉट भी फर्जी निकला.
पीड़ित ने बताया कि पैसे मांगने पर उनको बार-बार धमकी दी जा रही है, जिसके बाद उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र लिखें कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है.
वहीं, लाल कुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, दोषी पाए जाने पर जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.