हल्द्वानी: कोतवाली में आज दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली के भीतर ही मारपीट शुरू हो गई. हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली परिसर से बाहर किया. बाद में पुलिस ने आरोपियों को हवालात में डाल दिया.
बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकानदार द्वारा रिपेयर किए गए मोबाइल बदले जाने को लेकर दोनों पक्ष थाने में पहुंचे. इस दौरान एक पक्ष द्वारा वीडियो बनाए जाने से विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
पढ़ें- ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम
हालांकि, इस दौरान कोतवाली में भीड़ इकट्ठा होने लगी. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से भीड़ को तितर-बितर किया. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया.