हल्द्वानी: लॉकडाउन की वजह से बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में दो दिन के भीतर करीब 1,700 प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन से लालकुआं लाया जाएगा. 24 डिब्बों की ट्रेन 17 सौ प्रवासियों को लेकर संभवत 1 या 2 दिन के भीतर कुमाऊं के लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है.
फिलहाल, ट्रेन कहां से आनी है और किस दिन पहुंचेगी इसकी जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है. रेलवे और जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक करने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़े: CORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि 24 डिब्बों की ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली है. इसमें करीब 17 सौ प्रवासी आएंगे. इसको लेकर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की बैठक और रूपरेखा तैयार करने का काम चल रहा है. संभवतया ट्रेन गुरुवार शाम तक या शुक्रवार सुबह तक पहुंच सकती है. उन्होंने बताया कि अभी टाइम टेबल और कहां से ट्रेन आनी है इसकी सूचना प्रशासन को नहीं है. महाराष्ट्र या गुजरात से ट्रेन आने की संभावना है.
उप जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रेन से आने वाले सभी प्रवासियों के खाने-पीने, रहने की व्यवस्था और उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही मेडिकल टीम द्वारा सभी प्रवासियों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही घर भेजा जाएगा. कोई भी संदिग्ध प्रवासी जिससे करोना का खतरा हो सकता है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.