ETV Bharat / state

नैनीताल और यूएस नगर के किसानों के लिए अच्छी खबर, बारिश से बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा - फसलों का मिलेगा मुआवजा

कुमाऊं मंडल में बीते दिनों हुई भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की धान के फसलों के साथ-साथ अन्य फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में किसानों की मांग पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फसलों को नुकसान के आकलन और उसके मुआवजे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र से भी मदद ली जाएगी.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:50 AM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों कुमाऊं मंडल में 4 दिनों तक हुई भारी बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt) ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन और उसके मुआवजे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

अजय भट्ट ने कहा है कि बीते दिनों हुई बारिश से किसानों को भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नुकसान नैनीताल और उधम सिंह जनपद में हुआ है. यहां किसानों की 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में अब अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द किसानों के फसलों का नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, जिससे कि किसानों को त्वरित मुआवजा दिया जा सके.
पढ़ें- दीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव सविन बंसल से भी बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसानों को जो भी नुकसान हुआ है. उसके मानक के अनुरूप उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति गंभीर है. किसानों की सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को लाभ मिल रहा है. ऐसे में अगर किसानों को अधिक नुकसान होने की रिपोर्ट सामने आती है, तो इसके लिए केंद्र सरकार से भी मदद की मांग की जाएगी और केंद्र सरकार हर संभव मदद देगी.

हल्द्वानी: बीते दिनों कुमाऊं मंडल में 4 दिनों तक हुई भारी बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt) ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन और उसके मुआवजे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

अजय भट्ट ने कहा है कि बीते दिनों हुई बारिश से किसानों को भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नुकसान नैनीताल और उधम सिंह जनपद में हुआ है. यहां किसानों की 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में अब अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द किसानों के फसलों का नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, जिससे कि किसानों को त्वरित मुआवजा दिया जा सके.
पढ़ें- दीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव सविन बंसल से भी बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसानों को जो भी नुकसान हुआ है. उसके मानक के अनुरूप उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति गंभीर है. किसानों की सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को लाभ मिल रहा है. ऐसे में अगर किसानों को अधिक नुकसान होने की रिपोर्ट सामने आती है, तो इसके लिए केंद्र सरकार से भी मदद की मांग की जाएगी और केंद्र सरकार हर संभव मदद देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.