नैनीतालः सरोवर नगरी में दो फर्जी सीबीआई अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर युवकों के पास से वॉकी-टॉकी, फर्जी आईडी कार्ड समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम का फर्जी लेटर भी बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, दोनों फर्जी अधिकारी 'स्पेशल 26' की तर्ज पर सेंधमारी की योजना बना रहे थे. आरोपी में सेवानिवृत पुलिसकर्मी भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पुलिस को मुखबिर की जरिए एक सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए मल्लीताल के चाटन लॉज क्षेत्र पहुंची. इस दौरान मौके पर एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की. इतना ही नहीं युवक खुद को सीबीआई में आईजी बताकर रौब दिखाने लगा. जिस पर पुलिस ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा. आईडी कार्ड ना दिखाने पर पुलिस को युवक पर शक हुआ और हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः आजम खान और ओवैसी को लेकर हरदा का बड़ा बयान, बोले- पाल रही है बीजेपी
पुलिस ने आरोपी उसैद पाशा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. साथ ही कहा कि वो बेकसूर है और वो सीबीआई के बारे में कुछ नहीं जानता है. उसके रिश्ते के मामा पुलिस में हैं. उन्होंने ही उसे मुरादाबाद से सीबीआई का अधिकारी बना कर लाए हैं. युवक ने बताया कि उसके फर्जी दस्तावेज भी किसी परिचित ने तैयार करवाए हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रशासन ने तोड़े अवैध अतिक्रमण, प्रभावितों ने आशियाने बनाने की लगाई गुहार
आरोपी के साथ नैनीताल निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी मोहम्मद आसिफ भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसके पास से आईडी कार्ड, सीबीआई के अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए है. आरोपियों ने बताया कि वो युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर वसूली करने की योजना बना रहे थे. साथ ही वो नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में रेकी करने के बाद सीबीआई टीम का गठन कर छापा मारने का भी प्लान बना रहे थे.
ये भी पढ़ेंः उफनती भागीरथी और जानलेवा पत्थरों के सहारे पार हो रही 'जिंदगी', देखें पहाड़ की हकीकत
वहीं, मामले पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है आरोपियों और बरामद सामान को जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई, आईबी समेत अन्य विभागों से संपर्क किया जाएगा. जिससे आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.