हल्द्वानी: डॉक्टरों ने आज से शुरू की जाने वाली अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पीजी डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई उनके पूर्ण वेतन दिए जाने की घोषणा को जल्द लागू न किए पर नाराजगी जताई थी. मांग को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी.
डॉक्टरों का कहना है कि उनको अभी 35 हजार रुपये मिलता है. जबकि पूर्ण वेतन ₹70 हजार दिए जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी जो अभी तक नहीं मिला है. उनकी मांगें 1 महीने में पूर्ण नहीं हुई तो हड़ताल पर जाएंगे.