हल्द्वानी: नगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, आईएएम हल्द्वानी और निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों को निर्देशित किया है. डीएम ने पैथोलॉजी लैब संचालकों को एलाइजा टेस्ट के लिए शुल्क निर्धारित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि डेंगू और वायरल को देखते हुए शहर के पैथोलॉजी लैब संचालक लोगों से डेंगू के एलाइजा टेस्ट और ब्लड टेस्ट के रेट ₹800 से लेकर ₹1400 तक वसूल रहे हैं. जिसके चलते लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था. वहीं, इस मामले में अब जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. जिलाधिकारी ने नगर में पैथोलॉजी लैब संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर कोई लोगों से टेस्ट के नाम पर मनमाना रेट वसूलते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस मामले में सीएमओ भारती राणा का कहना है कि बेस अस्पताल हल्द्वानी और सुशीला तिवारी अस्पताल पैथोलॉजी में मरीजों का मुफ्त में टेस्ट किया जा रहा है.जबकि, प्राइवेट पैथोलॉजी लैब मरीजों से टेस्ट के नाम पर मनमाने दाम वसूल रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने नगर के पैथोलॉजी लैब संचालकों को टेस्ट के रेट निर्धारित करने को कहा है.