हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया है. पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब बेस अस्पताल में भी उन्हें आईसीयू की सुविधा मिल पाएगी. ऐसे में अब रोजाना सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले मरीजों को आईसीयू सुविधा के लिए महंगे अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, अब तक दूरदराज के गरीब मरीज केवल सुशीला तिवारी अस्पताल पर ही निर्भर थे. लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद वहां अन्य बीमारियों का उपचार बंद हो गया था. लिहाजा मरीजों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने बेस अस्पताल में एक दर्जन आईसीयू यूनिट स्थापित किया है. अब गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी यहां एडमिट किया जा सकेगा. जिलाधिकारी सविन बंसल ने यूनिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन का हर तरह से आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य है.
पढ़े- कोरोना इफेक्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, लगातार हो रहा घाटा
वहीं, बेस अस्पताल में आईसीयू यूनिट के अलावा चार वेंटिलेटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, पैरामनीटर, सक्शन मशीन, सेंट्रल लाइन, ऑक्सीजन आपूर्ति, एबीजी मशीन, ईसीजी मशीन, नेबुलाइजर मशीन भी लगाए गए हैं.